मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 21 ता. सोनभद्र-आगामी लोकसभा-2019 के दृष्टिगत पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र मे अन्तराज्यीय समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पी.वी.रामा शास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा की गयी ।
जिसमे चंचल कुमार पुलिस महानिरीक्षक रीवा म.प्र.,श्री विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक,वाराणसी रेंज वाराणसी, हिमान्शु गुप्ता पुलिस महानीरीक्षक,सरगुजा रेन्ज छ.ग., किरीट राठोड पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली म.प्र., संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अरविन्द चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, सदन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक गढवा झारखण्ड, दुर्गेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक,रोहतास बिहार, अवधेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र, आनन्द कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक कैमूर बिहार,अरुन कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी बक्सर बिहार व अविनाश ठाकुर क्षेत्राधिकारी बलरामपुर छ.ग द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस गोष्ठी में सीमावर्ती थानो के आपस मे संचार समन्यवय पर जोर दिया गया और बैठक मैं इस बात पर बल दिया गया की सुचनाओ का आदान प्रदान उच्च स्तर तक रखा जाय व सीमावर्ती राज्यो के पुलिस अधिकारी आपस में वार्ता करते रहें ।जनपद में होने वाले अपराध अपराधियो के बारे में एकत्रीत किये गये सूचनाओ को साझा किया गया
इस बैठक में एक सीमावर्ती राज्य में अपराध करने के पश्चात मुल निवास स्थान पर शरण लेने वाले अपराधियों के सुची का आदान प्रदान किया गया व ऐसे वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई गई तथा अवांछनीय व्यक्तियों के संचरण के बारे में परस्पर सूचनाओ का आदान-प्रदान करने एवं सीमा पर बैरियर लगाने हेतु स्थानों को चिन्हित कर प्रभावी चेकिंग तथा किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाये जाने हेतु निर्देश दिये गयें व सभी प्रकार की गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए इन पर नियंत्रण बनाये रखने की रणनीति पर भी चर्चा हुई !
