मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 23 ता. सोनभद्र -लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 से जुड़े सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों का अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टरों के सभी बूथों का निरीक्षण कर लें और मूलभूत सुविधाओं के लिए रिपोर्टिंग करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाता सूची के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करके टैगिंग की कार्यवाही करायें, ताकि शत-प्रतिषत दिव्यांगजन भी मतदान कर सके।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहाकि सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व है कि वह अपने बूथों पर जाकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रारूप के अनुरूप सभी जानकारी मुकम्मल करके अपने जोनल मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करें और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया को मजबूत करायें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, नवागत अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने भी भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को अवगत कराया।
……………………………………………………………………………………….
जिले के लम्बित राजस्व मुकदमों का निस्तारित किया जाय। कोषिष की जाय कि किसी भी प्रकरण के निस्तारण में कोई प्रक्रिया छूटने न पायें। सरकारी वकील अपनी पैरवी राजकीय पक्ष में करते हुए सरकारी जमीनों कों बचायें और समयबद्ध तरीके से मुकदमों का निस्तारण सुनिष्चित करें। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को जिले के राजस्व/जमीन सम्बन्धी मुकदमों के निस्तारण सम्बन्धी समीक्षा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, वन विभाग संयुक्त टीम बनाकर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करायें। उन्होंने कहा कि सहायक अभिलेख अधिकारी, वन बन्दोबस्त अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी टीम भावना से लगकर प्रकरणों का निस्तारण करायें।