नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में दुनियाभर के 190 देशों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने प्रवासियों का यहां आने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि आपने यहां आकर कुंभ को वैश्विक पहचान दिलाने में हमारी मदद की है और इसके लिए हम आपके आभारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह दुनियाभर से आए प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, सांस्कृतिक रूप से भारत में एकता को बहुत बल दिया गया है। यह समागम एक प्रकार से स्प्रिचुअल इंस्पिरेशन के साथ ही सोशल रिफॉर्मेशन का भी हिस्सा है।