मीडिया हाउस 26 ता. इस्लामाबाद- पुलवामा में हुए आतंकी हमले में आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों पर लगभग 1000 किलो बम गिरा कर पाक को हिला कर रख दिया। इस हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा जहां इसे सीमा उल्लंघन का आरोप लगा कर किसी जानमाल का नुसान होने का दावा किया जा रहा है वहीं पाकिस्तान की संसद में विपक्ष द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ शेम- शेम, शर्म करोे के नारे लगा कर विरोध जताते इमरान सरकार पर देश को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है।
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए। घंटों बाद आईएसपीआर ने कहा कि मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भीतर भारतीय विमान पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सिर्फ तीन-चार मील ही अंदर घुसे थे।
आईएसपीआर का कहना है, जल्दबाजी में वापस लौटते हुए विमानों ने बम गिराए जो खाली मैदानों में गिरे। किसी अवसंरचना को नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। तकनीकी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं जल्दी ही मिलेंगी।’’ गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। पुलवामा हमले में सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हुए थे।gns