मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 26 ता. सोनभद्र- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड ने 401-राबर्ट्सगंज के बूथ संख्या-268, 269, 270, 271 व 272 राजा बलदेवदास बिड़ला, सोनघाटी इण्टर कालेज सलखन/पटवध का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सलखन के बूथ संख्या-268 में 904, 269 में 1105, 270 में 1051, 271 में 660 मतदाता हैं और बूथ संख्या-272 में 1172 मतदाता हैं। मतदान केन्द्र पर भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था, फर्नीचर, प्रवेष व निकास, रैम्प आदि के बारे में जाना। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड के अलावा तहसीलदार राबर्ट्सगंज विकास पाण्डेय, ओएसडीडीएम अमरपाल गिरि, बूथ लेबिल अधिकारी विजय लक्ष्मी, विनीता प्रजापति, कमला प्रसाद, कामिनी सिंह, सूरज कुमारी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
