मीडिया हाउस 2 ता. दुद्धी सोनभद्र – शुक्रवार को बीआरसी, दुधी परिसर में ब्लॉक स्तरीय बाल मेला का भव्य आयोजन हुआ।साथ ही परिसर में स्थित इंग्लिश मॉडल स्कूल दुधी प्रथम का वार्षिकोत्सव भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना।बाल मेले का उदघाटन चैयरमैन, दुधी राजकुमार अग्रहरि व खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा वार्षिकोत्सव का उदघाटन तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया।कार्यक्रम में ब्लॉक भर के परिषदीय स्कूलों के बच्चे व शिक्षक बड़े उत्साह से प्रतिभाग किये। विभिन्न स्टालो के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान, गणित,भूगोल आदि विषयों से संबंधित अपने अभिनव मॉडलों से उपस्थित अतिथि व दर्शकगणों का मन मोह लिया।सभी ने मुक्त कंठ से इन बाल वैज्ञानिकों की प्रशंसा की।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि बेसिक शिक्षा के परिदृश्य में दुधी ब्लॉक की सहभागिता निःसंदेह प्रशंसनीय है।हमारे दुर्गम व वनाच्छादित क्षेत्र के बच्चे योग्य शिक्षकों के सान्निध्य में नित उन्नति की ओर अग्रसर हैं साथ ही उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका योगदान अतुल्य है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने सपने संबोधन में कहा कि परिषदीय के बच्चे अब कान्वेंट से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।यह देखना सुखद है कि ये निर्धन बच्चे हर क्षेत्र में अपनी बेहतरीन प्रतिभा से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।आज सभी बड़ी परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के बच्चे ही सफल हो रहे हैं।बाल मेले में स्टालों पर लाइट सेवर यंत्र, हवा के दबाव से संचालित जलयान,वायुदाब प्रदर्शित करते हुए यंत्र आदि आकर्षण का केंद्र बने रहे।उधर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शानदार कार्यक्रमों से समां बांध दिया।कार्यक्रम की शुरूआत दिव्या,अन्नपूर्णा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से की गयी।ततपश्चात पलक,शैल,आयुषी,शिवांगी आदि द्वारा स्वागत गीत के बाद एक से बढ़कर एक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वहाँ खूब वाहवाही बटोरी।खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि इन कार्यक्रमों से परिषदीय स्कूलों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।समय समय पर ऐसे आयोजनों द्वारा शिक्षा में नवीनता व रोचकता बरकरार रहती है।साथ ही उन्होंने नवीन शैक्षिक सत्र अप्रैल से चलने की बात कहते हुए अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथियों में एस पी सहाय खण्ड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर,अशोक सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, दुधी,कुलभूषण पांडेय अध्यक्ष, बाल एसोसिएशन, दिनेश अग्रहरि वरिष्ठ अधिवक्ता,श्रीमती गुड़िया गुप्ता आदि ने भी इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम की खूब सराहना की।बाल मेला में न्यायपंचायत महुली को प्रथम, बघाडू को द्वितीय व पकरी को तृतीय स्थान मिला।दुधी ब्लॉक के सभी एनपीआरसी व चुनिंदा अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों व बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता व शगुफ्ता बानो ने किया।इस अवसर पर एबीआरसी शैलेश मोहन,नीरज कन्नौजिया, रेनू कन्नौजिया, संतोष सिंह, एनपीआरसी मुसइराम,मो0 इलियास,चन्द्रेश मौर्य, राजकमल,बृजेश,अखिलेश आदि व शिक्षक शकील अहमद,श्यामबिहारी,विकास तिवारी,पीयूष,जितेंद्र चतुर्वेदी, अविनाश गुप्ता,अंजली साहू,मनीषा, अरुण राय,बिहारी लाल,गुणाकर,उज्ज्वल, बृजेश,वर्षा रानी,संजय, परवेज आदि उपस्थित थे।
