मीडिया हाउस 2 ता.सोनभद्र – कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर कोन कार्यक्रम में जा रहे थे। मंत्री के काफिले को रसोइयों ने तेलगुड़वा में रोक कर मानदेय बढ़ाने की मांग करने लगे। इसके बाद मंत्री ओम प्रकाश राजभर रसोइयों के बीच पहुंच गये और सड़क पर ही सबको बैठाकर उन्हें संबोधित करने लगे।
उनकी समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए आंदोलन तक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए वे सरकार से लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। गरीब पिछडे वर्ग को आरक्षण देने व शिक्षा में सुधार की मांग वे लगातार कर रहे हैं। जब कि मनरेगा के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 175 रुपये है। ऐसे में रसोइयों का इतने कम में जीवनयापन कैसे होगा। सरकार को चाहिए कि अधिकारी हों या नेता उसके बच्चों का पठन-पाठन भी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में होना चाहिए। तभी लोगों में समानता आएगी। इसके लिए सबको धैर्य बनाकर अपना काम करते रहना चाहिए। मंत्री के आश्वासन के बाद रसोइयों ने रास्ता छोड़ा।
