कोयंबटूर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सुलूर एयरफोर्स स्टेशन में भारतीय वायु सेना की दो इकाइयों को ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ प्रदान किए। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मौजूद रहे। ‘प्रेसिडेंट्स कलर्स’ को हाकिमपेट और 5 बेस रिपेयर डिपो के लिए प्रदान किया गया।
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारतीय सेना के निस्वार्थ बलिदान और सेवा की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कि भारतीय वायु सेना तेजी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि आतंकी ठिकानों को तबाह करके सेना ने एक बार फिर अपनी वीरता का परिचय दिया है।