देशभर में आज बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। भगवान शिव के भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, बेलपत्र, धतूरा, भाग, बेर आदि चढ़ाए जा रहे हैं। देशभर के शिवालय ‘बम-बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंज रहे हैं। खासतौर पर काशी में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है और भक्त घंटों पंक्तियों में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं।
