मीडिया हाउस 12 ता.सोनभद्र- अपराधियों के खिलाफ शक्त कार्रवाई होगी, थाने स्तर पर पीड़ितों की समस्याएं दूर किया जाएगा, आयोग के मंशानुसार निष्पक्ष ढंग से लोस चुनाव संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त बातें पुलिस लाइन के प्रशासनिक सभागार में नवागत एसपी सलमान ताज जफरताज पाटिल ने कहीं।
2012 बैच के आईपीएस सलमान ताज जफरताज पाटिल वर्तमान में लखनऊ में एसपी तकनीकी सेवाएं के पद पर कार्यरत थे। पाटिल आगरा, झांसी, गाजियाबाद और ललितपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। प्रेसवार्ता के पूर्व एसपी ने सर्किल आफिसरों और थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की। एसपी ने मातहतों को बगैर किसी के दबाव में अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मीटिंग में एएसपी ओपी सिंह, सिटी सीओ अभिषेक सिंह, सदर सीओ राहुल मिश्रा, ओबरा सीओ केजी सिंह, पिपरी सीओ ज्ञान प्रकाश राय, प्रतिसार निरीक्षक एके सिंह आदि मौजूद रहे।
