औरंगाबाद (बुलंदशहर)। लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार में सभी जिलों को डायल-100 की गाड़ियां दे रखी है, जो वायरलेस सेट से लेकर उसमें सवार पुलिसकर्मी हथियारों से लैस रहते हैं, ताकि किसी बड़ी वारदात के दौरान सरकारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन रविवार रात को किशोरी के अपहरण की वारदात के दौरान जंगल में खड़ी कार को देखकर डायल-100 की पुलिस उसे नजर अंदाज कर आगे निकल गई।
