मीडिया हाउस 26 ता. देहरादून- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि सकारात्मक वातावरण होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में हमें पूरी तैयारियों के साथ आगे बढ़ना है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी मुस्तैदी के साथ जुटना होगा। वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश प्रभारी जाजू ने लोस चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न समितियों के प्रमुखों से उनके कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही इनकी समीक्षा की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में पांचों सीटों पर पार्टी फिर से विजय हासिल करेगी। भाजपा का वोट प्रतिशत अधिकाधिक हो, ऐसा हमारा प्रयास रहना चाहिए। इसके लिए हमें चुनाव से जुड़े सभी क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से कार्य करते रहना होगा। उन्होंने टनकपुर व गैरसैंण में हुई विजय संकल्प सभाओं में जनता से मिले फीडबैक का हवाला देते हुए कहा कि लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी निष्ठा है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला व विनय रूहेला, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन, प्रदेश कार्यालय सचिव पुश्कर सिंह काला, प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार, अनिल गोयल, अजेंद्र अजय, कैलाश पंत, पुनीत मित्तल, डॉ.आदित्य कुमार, अभिमन्यु कुमार, भुवन जोशी, शादाब शम्स, आरएस राघव, रजनी कुकरेती, विनोद उनियाल, राजेंद्र ढिल्लो, राजीव तलवार आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी का पुन: प्रधानमंत्री बनना तय है। कांग्रेस पर तंज कसते उन्होंने कहा कि कतिपय विरोधी दलों के नेता शौर्य का सबूत मांग रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को झूठा बताने की कोशिश हो रही है, जो उनके पाकिस्तान परस्त होने का अहसास दिला रही है।
गैरसैंण के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में अविश्वास पनप रहा है, जिसे दूर किया जाना चाहिए। महिला समूह का जिक्र करते सीएम ने कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिर में वितरित होने वाला प्रसाद जिसे बाहर से खरीदा जा रहा था, सरकार ने स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर उनकी आर्थिकी मजबूत करने की दिशा में पहल की है। गढ़वाल सीट के भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हर गांव व हर व्यक्ति की समस्या के लिए वे निरंतर कार्यरत रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को योजना का लाभ देकर देश का पहला प्रदेश बनाया है।gns
