बी.के.गुप्ता, मीडिया हाउस 7 ता. डाला सोनभद्र- प्रेस क्लब डाला की बैठक प्रेस क्लब कार्यालय बारी डाला पर आहूत की गयी, जिसमें प्रेस क्लब के विभिन्न मुददो व कार्यो पर चर्चा करते सर्वसम्मति से प्रेस क्लब डाला का अध्यक्ष नीरज पाठक, उपाध्यक्ष जगदीश तिवारी, जोगेन्द्र सिह, अभिषेक शर्मा, महामंत्री डा.ए के गुप्ता, सचिव अशोक चौबे, कोषाध्यक्ष जायसवाल को वरिष्ठ पत्रकार डा. योगेश कृष्ण, मनोज तिवारी, रामजी दूवे की अध्यक्षता में चुना गया।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब के सभी लोग एक साथ मिल कर कार्य करें ताकि प्रेस क्लब की मजबुती व गरिमा कायम बनी रहे। नव नियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष नीरज पाठक ने कहा की स्थानिय पत्रकारों का उत्तपीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा, संगठन हरदम पत्रकारों के साथ खड़ा है साथ ही पत्रकार भी निष्पक्ष लेखनी का इस्तेमाल करें। महामंत्री डा.ए के गुप्ता ने कहा कि कहने और करने में काफी अन्तर होता है.? पत्रकार की पहचान लेखनी से होता है लोग अपनी लेखनी से पहचान बनाये और पत्रकार हित की आवाज उठाये। ताकि किसी पत्रकार का उत्पीडन न हो। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सनोज तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा जनहित मे बढचढ क्लब भाग लेता है और आगे भी लेता रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज पाठक को माला पहनाकर बधाई दी । उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डा. योगेश कृष्ण, मनोज तिवारी, रामजी दूवे, जगदीश तिवारी, अशोक चौबे, सोएब खान, सहनवाज, अनिल यादव, अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
