अमन अंकित मीडिया हाउस 11 ता.सोनीपत- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों को भ्रष्टाचार युक्त शासन चाहिए या फिर ईमानदार व भ्रष्टाचार विहीन सरकार। देश प्रेम वाली सरकार चाहिए फिर देश विद्रोह वाली सरकार और गरीबों के कल्याण वाली सरकार चाहिए या फिर गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार। यह फैसला देश की जनता को करना है। कमल के बटन में ईमानदार, भ्रष्टाचार विहीन, देश प्रेम व गरीबों का कल्याण छिपा हुआ है। इसलिए दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपने के लिए 12 मई को कमल का बटन दबाना होगा।
वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोहाना विधानसभा के गांव सोनीपत-गोहाना रोड स्थित गांव बडवासनी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ठीक एक माह बाद हम मतदान केंद्र पर होंगे और अपने मत का प्रयोग कर रहे होंगे। मतदाताओं के लिए भी यह समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें वर्तमान मोदी सरकार की बदलाव प्रक्रिया और नारों के बूते पर दशकों सत्तारूढ रहने वालों के मध्य अगले पांच साल के लिए देश के भविष्य के अनुरूप फैसला करना है। आज आपको लगता है कि बदलाव हो रहा है तो बेधडक होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मत दें। उन्होंने कांगे्रस की दशकों पुरानी सत्ता लोलुपता पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर वो लोग हैं, जिन्होंने आकाश, पाताल, जमीन पर धडल्ले से घोटाले किए। कटाई के लिए तैयार फसल को छोडकर रैली में पहुंचे हजारों किसानों से सवाल करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को बडे सपने दिखाने, जमीन अधिग्रहण से पहले इसे बिल्डरों को बिकवाने के लिए कमीशन का खेल करने वालों ने हरियाणा पर दाग लगाने का शर्मनाक काम किया है। बदली, भर्ती, सीएलयू की सरकार के मुकाबले में आज ऐसी सरकार है, जिसने सबको समान अवसर दिए। चंडीगढ में चौथे फ्लोर पर 15-20 प्रतिशत अध्यापक अपने तबादलों के लिए जमावडा लगाए रखते थे, लेकिन आज उनके तबादले घर के नजदीक कम्प्यूटर की क्लिक से हो रहे हैं। भर्तियों के लिए योग्य युवाओं में हताशा थी, क्योंकि उनके पास न तो पर्ची-खर्ची थी और न ही बेचने के लिए जमीन और गहने, जबकि आज यह परंपरा बंद हो चुकी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवार की भाजपा ने कई प्रकार से चिंता की है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड परिवारों को निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज, धुंए से बचाने के लिए गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, वन रैंक-वन पेंशन के माध्यम से बडे बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि 12 मई को सबसे पहले वह भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के समर्थन में मतदान करें और इसके बाद जलपान करें, ताकि देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा को सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, लोकसभा भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद रमेश कौशिक, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, हरियाणा राज्य मार्किटिंग बोर्ड चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत, पिछडा वर्ग कल्याण आयोग चेयरमैन रामचंद्र जांगडा, ललित बत्रा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा धर्मबीर नांदल, लोकसभा संयोजक डा ओमप्रकाश आत्रेय, देवेंद्र काद्यान, जिला परिषद चेयरपर्सन मीना नरवाल, नगर परिषद गोहाना चेयरपर्सन रजनी विरमानी, जिला महामंत्री मनोज जैन, गुलशन ठेकेदार, नवीन मंगला, डा संजय सेहरा, बिजेंद्र मलिक, निशांत छौक्कर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज आत्रेय समेत बडी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
