मीडिया हाउस 11 ताo बोकारो – बोकारो संगीत कला अकादमी द्वारा सुर संध्या नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष महिला समिति श्रीमती सितारा सिंह ने संगीत को तनाव दूर करने का सशक्त माध्यम बताया और कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संगीत का योगदान महत्वपूर्ण है उन्होने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कला अकादमी के सदस्यों कि सराहना कि तथा सभी कलाकारों कि प्रस्तुतियों कि प्रशंसा की । अकादमी के कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में बोकारो इस्पात के अधिशासी निदेशक सामग्री प्रबंधन वीके पांडे ए महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा डी के साहा के साथ अनेक वरीय अधिकारी कला अकादमी के सचिव ए के अविनाश समेत अकादमी के सभी सदस्य मौजूद थे।
