मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 11ता.सोनभद्र- पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र के सजौर गांव में पहुचते के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ पार्टी कार्यकरताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन को लिया आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब देश में महा मिलावटी सरकार होती है तो राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल देती है। उन्होंने कहा याद कीजिए जब थर्ड फ्रंट की महा मिलावटी सरकार थी यही समाजवादी पार्टी मंत्रिमंडल में शामिल थी, हमारे सुरक्षा व खुफिया तंत्र के कई लोगों ने बहुत कुछ लिखा है आप पढ़े तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि बाजपेई सरकार से पहले की सरकार में ऐसी हिम्मत नहीं थी जो इतना बड़ा फैसला ले सके तभी ऐसी उपलब्धि हासिल होती है तभी राष्ट्र की सुरक्षा संभव है। परमाणु परीक्षण जैसे देशहित से जुड़े फैसले करने में हिम्मत होती है। तभी आप अंतरिक्ष में मिशन शक्ति की हिम्मत दिखाते हैं तभी आप आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। भाजपा एनडीए ने हमेशा इसी मूल मंत्र को अपना रखा मोदी ने कहा कि 70 वर्षों में पहली बार पूर्वांचल विकास की राह पर अग्रसर है आज पूर्वांचल में एक्सप्रेसवे बन रहे रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ़ रहा अभी इस विकास के पहिए को और आगे लेकर जाना है मोदी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल यदि प्रधानमंत्री होते तो किसानों की स्थिति कुछ और होती सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण कर हमने अपना मान बढ़ाया अनपरा और ओबरा के उत्पन्न बिजली सोनभद्र को नहीं मिल पाती थी लेकिन हमने उसे बदलने का काम किया है और सोनभद्र के बिजली सोनभद्र को भी मिले यदि मोदी सरकार बनी तो किसानों के लिए 5 एकड़ वाले नियम को समाप्त कर दिया जाएगा। पानी की समस्या से निपटने के लिए अगले 5 वर्ष समर्पित होगा और इसके लिए अलग से चल सकती मंत्रालय का निर्माण किया जाएगा, पानी की समस्या से निपटने के लिए अगले 5 वर्ष समर्पित होगा, इसके लिए अलग से जल संधि मंत्रालय का निर्माण किया जाएगा मेरा तो बचपन से नाता कप और प्लेट से रहा जूठे कप प्लेट धो कर ही बढ़ा हुआ, विपक्ष द्वारा मोदी की जाति को लेकर चल रही बहस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जो एक गरीब की जाती है वही मोदी की जाति है, उन्होंने एनडीए घटक अपना दल प्रत्याशी पकौड़ी खोल के समर्थन में वोट मांगे। उक्त अवसर पर जयप्रकाश चतुर्वेदी, आशीष पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, दुद्धी विधायक हरिराम चेरो, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, ओबरा विधायक संजीव गोड़, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अपना दल के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, गोविन्द यादव, पकौड़ी लाल कोल, के सी जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
