मीडिया हाउस 12 ताo बोकारो – शनिवार की बीती रात चंद्रप्रकाश चौधरी जैनामोड़ के एक होटल में रुके थे, वहीं पर रात में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं दूसरी ओर खैरा चातर में डॉ लंबोदर महतो की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । इस घटना पर आजसू प्रवक्ता ने कहा कि यह जेएमएम और उनके गठबधन पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम है. जेएमएम अपनी हार को देखते हुए हताश है।
