मीडिया हाउस 27 ताo बोकारो/धनबाद – धनबाद में हार्ड कोक उद्यमी पिछले आठ महीने से कोयला उठाव बंद कर रंगदारी के खिलाफ आंदोलनरत हैं। जिसके कारण बाघमारा क्षेत्र में लगभग 20 हजार मजदूर आज भुखमरी के कगार पर हैं। आज विधायक,एसडीएम और बीसीसीएल के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर वार्ता की जिसमें एसडीएम ने जल्द समस्या सुलझाने की बात कही। विधायक ढुल्लू महतो के क्षेत्र के मजदूर आज जिला अनुमण्डल कार्यालय वार्ता करने पहुंचे जिसका नेतृत्व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कर रहे थे। वहीं इस बैठक में बीसीसीएल के कई जीएम वार्ता में उपस्थित थे। विधायक ने बीसीसीएल अधिकारियों को जल्द मामला सुलझाने की बात रखी। विधायक ने सरकार से भी जल्द से जल्द मामला सुलझाने की मांग की।
