मिडिया हाउस 29 ताo जिला प्रमुख संवाददाता बोकारो – सरकार के जुमले थे की 2018 तक सबस्टेशन बनकर तैयार
हो जाएगा गांव को बिजली मिलेगी शिक्षा एवं चिकित्सा के आसार बढेगे रोजगार मिलेगी पर ना तो सरकार रोजगार दे पाई ना ही शिक्षा के आसार बढे ना ही बिजली की सुविधा मिल पाई। बिजली देने के नाम पर गांव गुरबे के लोग हो या शहर में रहने वाले लोगों की स्थिति आज बद से बदतर हो गई है ना उन्हें बिजली मिलती है और ना ही पानी इस स्थिति में बच्चों की पढाई पूरी तरह चौपट हो गई है। बिजली ना रहने की स्थिति में मरीजों की जान बचाने में हास्पिटल प्रबंधक कई लिटर तेल जनरेटर में फुक दे रहे हैं ब्यवसाई करण पुरी तरह चौपट हो चुकी है। सरकार के ना वादे रहे और ना ही इरादे खोखले वादे की सरकार बन कर रह गई है आज बोकारो की जनता में बिजली पानी के लिए त्राहीमाम मचा हुआ हैं। यह बातें चास के बिजली आफिस समीप बिजली की लचर आपुर्त्ति ब्यवस्था के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ परिन्दा सिंह ने एक दिवसीय महाधरना में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही । कहा की वार्ड नo 17 में बिजली के पोल अभी तक पडे हुये है जो अभी तक गाडा नही गया है वही पुपुनकी जर्जर तारो की स्थिति खराब है जो कभी भी दुघर्टना घट सकती है आज पुरे जिले का यही हाल है अगर जल्द ही बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो अब त्रस्त जनता बिजली कार्यालय में ताला भी जडनें का काम करेगी । इस महाधरना में कांग्रेस के कई वरिष्ठगण नेता कार्यकर्ता सहित सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।
