मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 4ता.सोनभद्र-शुद्ध पेयजल तथा जल संरक्षण के लिए समयबद्ध तरीके से कारगर कदम उठायें जाय। जल संरक्षण के निमित्त कम से अधिकाधिक छोटे-बड़े तालाबों का सुदृढ़ीकरण कराकर जिले के वर्षाजल को ज्यादा से ज्यादा संरक्षित किया जाय। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में एक साथ मनरेगा के तहत 1500 खेत तालाबों का एक साथ निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाय। इस सत्र में आगामी 1 महीने में कुल 10 हजार खेत तालाबों का निर्माण कराकर अधिकाधिक जल संचयन किया जाय। जल संकट दूर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और प्रधानगण हैंडपम्पों का आवश्यकतानुसार रिबोर कराकर जन सामान्य में हो रही शुद्ध पेयजल समस्या का समाधान कराया जाय।
उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने दुद्धी विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में क्षेत्र के ग्रामप्रधानों के साथ जल संरक्षण और स्वच्छ जल के महत्व के बारे में बैठक करते हुए कहीं। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सोनभद्र जिले में एक साथ मनरेगा के तहत 1500 खेत तालाबों का एक साथ निर्माण मनरेगा के तहत किया जायेगा। दस हजार तालाब खुदवाकर वर्षाजल को संरक्षित करते हुए मानव व पषु पेयजल तथा खेती-बारी के सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था सम्बन्धी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि शुद्ध पेयजल के साथ ही जल संरक्षण पर विषेष ध्यान दिया जाय। जिले में आगामी बरसात का पानी संचित करने के निमित्त दस हजार छोटे-बड़े तालाबों की खुदाई/मरम्मत करायी जाय। उन्होंने कहाकि जिले के लघु व सीमांत किसानों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों के खेतों में मनरेगा के तहत तालागों का खुदाई कराने के लिए कार्य नियमानुसार कराया जाय, जिससे जिले में जल संरक्षण करके सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जल संरक्षण और स्वच्छ जल के महत्व के बारे में बतायाकि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे जिले में एक साथ मनरेगा के तहत 1500 खेत तालाबों का एक साथ निर्माण प्रारम्भ होगा और इस सत्र में आगामी 1 महीने में कुल 10 हजार खेत तालाबों का निर्माण जिले में होगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि फ्लोराइड युक्त जल से मुक्ति हेतु स्वयं सहायता समूहों की सहायता से फ्लोराइड किट का निर्माण कराया जा रहा है जिसका वितरण न्यूनतम लागत मूल्य पर पहले ग्रामसभा स्तर पर उसके बाद पात्र गृहस्थी परिवार स्तर पर कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, खंड विकास अधिकारी दुद्धी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
