मीडिया हाउस 20 ता0 बोकारो – बाइक चोरी के विरुद्ध बोकारो पुलिस को मिली सफलता. चार मोटरसाइकिल चोरों सहित चुराई गई सात बाइक पुलिस ने बरामद किया हैं। जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुपकाडीह के पास चेकिंग के दौरान आपराधी पुलिस के हत्थे चढ गये । गिरफ्तार अपराधियों में धर्मेंद्र शुक्ला, पप्पू सिंह, जितेन्द्र और अमरेन्द्र गोस्वामी के नाम शामिल हैं और वो जरीडीह एवं आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। तुपकाडीह के पास से एक और बांधडीह से हुई आधा दर्जन मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई । यह बातें मुख्यालय डीएसपी सतीशचन्द्र झा ने
प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
