मीडिया हाउस 30 ताo बोकारो – प्रखण्ड परिसर स्थित खोरठा कला एवं संस्कृति भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से विधिक सेवा -सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन कर जिले वासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास एवं सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनन्द मणी त्रिपाठी तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी, बोकारो प्रभाष दत्ता के प्रयासों से आयोजित इस कैंप में विभिन्न विभागों के कुल 20 स्टॅाल लगाए गए थे। इस कैंप में उपस्थित वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मुख्यमंत्री जन वन योजना के फायदों तथा आवेदन करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस योजना के तहत् रोपीत किए जाने वाले पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही इस योजना से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही हाथियों के आकस्मिक आगमन एवं सामना होने पर क्या करे या ना करे इसके बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं दूसरे कैंप से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस योजना के तहत् आसंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे- रिक्शा चालक, रेहड़ी लगाने वाले, दैनिक मजदूर आदि जिनकी मासिक आय 15000 हजार से कम है, को सामाजिक सूरक्षा के तहत् 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 हजार रूपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 40 वर्ष तक के कामगार को 55 से 200 रूपये मात्र का भुगतान करना होगा। वहीं इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया बहूत सरल है। वहीं तीसरे स्टाॅल में पुलिस विभाग की ओर से महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि विषयों से संबंधित जागरूकता एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कैंप के दौरान पुलिस विभाग ने महिलाओं को आपातकाल में उपलब्घ कराये गये शक्ति एप के बारे में बताते हुए इसका कार्य प्रदर्शन करके दिखाया गया। इस प्रकार डीआरडीए, स्वच्छ भारत मिशन, जिला शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने विभाग के द्वारा उपलब्ध सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने का डेमोस्टेनशन किया। इस शिविर में 179 सखी मंडलों को चक्रिय की निधि की कुल 26,85,000 राशि, 122 मंडलों को 1,22,00,000 (प्रति मंडल 1,00,000) का वितरण किया गया। साथ ही इस कैंप में कुल 22 लोगों को नौकरी के ऑफर लेटर का वितरण सहित कई अन्य योजनाओं को लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया। इस कैंप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, पी0 मुरूगन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकार, अनुमण्डल पदाधिकारी चास, श्रीमति हेमा प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,चास संजय शांडिल्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
