मीडिया हाउस/बीके टाइम्स 14ता.दूधी-कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव के पवल में आज रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे जमीन की जोताई को लेकर दो सौतेले भाइयों में विवाद उत्पन्न हो गया इतने में खेत जोत रहे भाई ने जोतने से मना कर रहे भाई को अपने पुत्र संग मिल जमकर लाठी डण्डे से पीटकर अधमरा कर दिया।जिसे अस्पताल ले जाते चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घटना की छानबीन में जुट गई है।दोपहर ढ़ाई बजे पुलिस अधीक्षक सलमान खान पाटिल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया व पीड़ित परिवार को उचित करवाई का आश्वाशन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश 55 पुत्र स्वर्गीय बेचन साव निवासी दिघुल आज सुबह दिघुल गाँव के भालुमना में अपनी खेत जोतकर आ रहा था।रास्ते मे पड़ने वाले अपनी पुस्तैनी जमीन को अपने बड़े सौतेले भाई शिवकुमार को जोतते देखा।यह देख उसने अपने भाई से जोताई करने से यह कहकर मना किया कि उक्त जमीन की आधे हिस्से को नही जोतने देंगे क्योंकि इसमें माँ की भी हिस्सा है और जब तीन हिस्से नही लग जाता खेत नही जोतना है और यह कहकर हर बैल खोलने लगा।उतने पर खेत की जोताई कर रहे पट्टीदारी भाई शिवकुमार को ग़ुस्सा आ गया और उसने अपने छोटे भाई सुरेश को जमकर लाठी डंडे से पीट दिया और अधमरा कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इधर ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों पट्टीदारी भाइयों को अलग कराया।और चारपाई पर लादकर घायल सुरेश को उसके घर लेकर आये।और घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस गाड़ी में लादकर अस्पताल ले जाने वाली ही थी कि गंभीर रूप से घायल सुरेश बेहोश हो गया।अस्पताल पहुँचते ही घायल सुरेशगुप्ता को चिकित्सक विनोद कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अस्पताल पहुँच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घटना की छानबीन में जुट गई है।
बता दे कि 6 बच्चों का पिता सुरेश की आज मौत हो गयी।जिससें उसके 2 बच्चियां व 2 लड़के सिर से पिता का साया उठ गया और वे अनाथ हो गए वहीं दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। दोपहर ढ़ाई बजे पुलिस अधीक्षक सलमान खान पाटिल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया व पीड़ित परिवार को उचित करवाई का आश्वाशन दिया।
माँ की हिस्से की जमीन पर एक कि हकदारी बना विवाद का कारण
दुद्धी। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि सुरेश की माँ सुरेश के साथ रहती है।और पिता बेचन साव के मरने के बाद उनकी जमीन का वरासत दोनों भाइयों शिवकुमार गुप्ता व सुरेश गुप्ता व उनकी माँ के नाम हुआ था।सुरेश ने माँ के हिस्से की जमीन को गोपनीय ढंग से अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया था और वह जोते जा रहे भूखंड पर दो हिस्से पर अपना दावेदारी जता रहा था।वहीं उसका भाई पिता के आधे जमीन पर अपना मालिकाना हक चाह रहा था और वह भूखंड के आधे भाग को जोत रहा था।
पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप।
दुद्धी।अस्पताल में दहाड़े मार कर ऱो रही सुरेश की पत्नी देवरानी देवी ने आरोप लगाया कि उसके भसुर व पट्टीदारों ने मिलकर उनके पति सुरेश की हत्या कर दी।अब उसके छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए।
चिकित्सक के मुताबिक…
मृतक के सिर पर ,सीने पर ,पेट पर गंभीर चोटें आई है जिससे ब्लीडिंग ज्यादा हो गया व दाहिना पैर भी टूटकर झूल गया था।