मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 3 ता. सोनभद्र-जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाये रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में आने वाले मरीजों का मुकम्म्ल इलाज किया जाय और किसी भी हाल में बाहर से दवा न लिखा जाय, जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद की जाय। मरीजों की आमद को देखते हुए दवा वितरण केन्द्र एक के बजाय दो बनायेंज जाय और गैर हाजिर रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी व अन्य चार कार्मिकों का वेतन रोका जाय। बाहर से दवाएं मरीजों से खरीदवाने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धितों कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों को दी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन का आकस्मिक निरीण करते हुए बेहतर साफ-सफाई के निर्देष दिये। उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल के सारे अनुभागों को देखा। आकस्मिक वार्ड, पुरूष/महिला वार्ड/बच्चों के वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से उनके हाल-चाल को जाना और अस्पताल द्वारा मुहैया करायी जा रही दवाओं की तहकीकात की। जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण कांउण्टर, दवाओं के स्टाक की स्थिति,सॉप व कुत्ते कांटने पर लगाये जाने वाले इजेक्षनों की स्थिति,डायरिया वार्ड, निमुनिया वार्ड, अधीक्षक कक्ष, शौचालय, प्रसूति एवं नवजाति षिषु इकाई, स्टाफ ड्यूटी कक्ष, स्टरलाइजेषन कक्ष/एनबीएसयू, प्रसव पूर्व देख-भाल कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रसव पष्चात देख-भाल कक्ष, कंगारू मदर केयल लाउज, डाट्स सेन्टर, एनडीसी क्लिनिक, एक्सरे कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दंत अनुभाग, प्रयोगषाला आदि का निरीक्षण करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बनाये रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जहॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ0 आर0एन0 सिंह को गैर हाजिर पाया, वहीं हाजिर रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान प्रमोद गौतम, नीतू मल्ल, रमा सिंह, सुनील कुमार मौर्य को भी गैर हाजिर पाया और गैर हाजिरयों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए सम्बन्धितों से जवाब-तलब किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए दवा वितरण केन्द्र एक के बजाय दो क्रियाशील किया जायें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा ओएसडीडीएम अमरपाल गिरि, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।