– सरकारी कार्यों के लिए अब कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं
– प्रधानमंत्री 8 सितंबर को देने आएंगे आशीर्वाद, हमें चाहिए जनता का आशीर्वाद
– मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिकता रहे खेती-किसान-गांव: ओमप्रकाश धनखड़
-खरखौदा हलके में राठधना से हुई स्वागत की शुरुआत तो रोहणा में रहा अंतिम पड़ाव
अमन अटकान/ दीपक. मीडिया हाउस 26 ता. खरखौदा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने इतने काम कराए हैं कि गिनते-गिनते शाम हो जाएगी। उन्होंने पंचायत एवं कृषि मंत्री द्वारा खेती-किसान के विकास के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी देने उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में भी विकास की इस कड़ी को रूकने नहीं दिया जाएगा, जिसके लिए वे जनता से आशीर्वाद मांगने आये हैं। जनता के आशीर्वाद से वे आगामी कार्यकाल में भी जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
राई-खरखौदा विधानसभाओं के सोमवार को दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खरखौदा हलके में विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित किया। विशेष रूप से खरखौदा चौक पर तहसील के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का आज छठा दिन है, जिसकी शुरुआत कालका से की गई थी। यात्रा का समापन रोहतक में 8 सितंबर को रैली के साथ किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आशीर्वाद देने आएंगे। रोहतक के सबसे निकट खरखौदा हलका है। ऐसे में खरखौदावासियों का दायित्व बनता है कि वे रोहतक रैली में पूरी हाजिरी के साथ प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने आयें। उन्होंने कहा कि इस अवधि तक प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लिया जाएगा। आज खरखौदावासियों से आशीर्वाद लेने आये हैं। हमें पुन: जनता का आशीर्वाद चाहिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में जनसेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। विकास कार्यों के साथ जनता की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। सरकारी कार्यों का सरलीकरण किया गया है। अब लोगों को सरकारी काम करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही लोगों को सुविधा मिल रही है। ऐसे बहुत से कार्य करवाये गये हैं। यह किसानों की धरती है और खेती-किसान के लिए भाजपा ने बेहतरीन कार्य किया है। पढ़ी-लिखी पंचायतें दी गई हैं जिसका कार्यभार युवा कंधों पर है। युवाओं ने पंचायतों को बेहतरीन तरीके से संचालित किया है। इसी प्रकार महिलाओं के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। महिलाओं के लिए पंचायतों में 30 प्रतिशत सीटें रखी थी, किंतु पढ़ी-लिखी होने के कारण 42 प्रतिशत महिलाएं पंचायतों की कमान संभाल रही हैं। महिलाएं होती भी न्यायप्रिय हैं।
मुख्यमंत्री ने महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में 31 महिला पुलिस थाने खोले जाने की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए हर 20 किलोमीटर के क्षेत्र में एक महिला कालेज स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को धुंए वाले चूल्हे से निजात दिलाई है। हरियाणा में ऐसा कोई घर नहीं है जिसमें एलपीजी गैस नहीं पहुंची हो। यदि अब भी कोई हो तो उन्हें इसकी जानकारी दें। ताकि 48 घंटे के भीतर ऐसे व्यक्ति के घर एलपीजी कनैक्शन पहुंचाया जाए। गरीब वर्ग के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा मिलती है। गरीबों के लिए आवास योजना बेहतरीन तरीके से चलाई जा रही है।
रोड के संदर्भ में अनूठे अंदाज में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा काका सुण ले, सडक़ों का तो जाल बिछाया गया है। पिछले बारह वर्षों से बंद पड़े केजीपी तथा केएमपी का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है। खरखौदा बाईपास का निर्माण कराया गया है। सडक़ों की लंबी सूची है। अंत में उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने जनता के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से किया है तो जनता उन्हें फिर से आशीर्वाद प्रदान करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खरखौदा तहसील चौक पर आयोजित स्वागत-सभा कार्यक्रम में संयोजक पवन खरखौदा की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने खरखौदावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने नेता अच्छा चुना है। पवन जैसा कोई नेता नहीं है।
इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिकता खेती-किसान-गांव रहे हैं। इनके विकास में मुख्यमंत्री ने कोई कमी नहीं रहने दी। करीब 4665 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कृषि मुआवजा किसानों को दिया गया है। फसल खरीद में हरियाणा सबसे आगे है। शिक्षित पंचायतें चुनते हुए पंचायतों को अपने स्तर पर ही लगभग बीस लाख रुपये के विकास कार्य करवाने का अधिकार दिया गया है। शहीदों के लिए 20 लाख से बढ़ाकर राशि 50 लाख रुपये की गई है। किसी भी समय में हुए शहीदों के नाम गौरव पट्ट पर अंकित करवाकर शहीदों को सम्मान दिया गया है। पशुपालन को बढ़ावा देते हुए पशुओं व दूध पर ईनाम राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने नौकरियों में खर्ची-पर्ची के खेल को बंद करते हुए मैरिट के आधार पर नौकरियां दी है। अत: चुनाव की तिथि तक जनता अपने दिमाग में जन आशीर्वाद यात्रा को गतिमान रखें और चुनाव वाले दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौके पर यात्रा का संचालन मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन तथा ओएसडी भूपेश्वर दयाल गौड़ कर रहे थे।
खरखौदा हलके में राठधना गांव से जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ, जहां जिला परिषद की चेयरपर्सन मीना नरवाल ने स्वागत किया। कालूपुर चुंगी से होते हुए यात्रा गांव बैंयापुर में पहुंची जहां जोगेंद्र शर्मा ने तथा रोहट में कुलदीप काकराण और झरोंठ में ओमप्रकाश कंवाली व हीरालाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। यहां से खरखौदा होते हुए यात्रा रोहणा पहुंची, जहां प्रीतम खोखर के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। रोहणा से यात्रा ने गढ़ी सांपला के लिए कूच किया। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, सांसद संजय भाटिया, जीएल शर्मा, पवन खरखौदा, गुलशन ठेकेदार, रविन्द्र दिलावर, राकेश मलिक, मनिंद्र सन्नी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
