मीडिया हाउस 28ता सोनभद्र/लखनऊ- सोनभद्र के प्रथम विधायक प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांधीवादी विचारक महान देशभक्त पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी जी की 120 वीं जयंती लखनऊ स्थित गांधी भवन में 27 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी भवन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद जी ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर के पूर्व महापौर डॉक्टर दाऊजी गुप्त तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी बी पटनायक जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरेंद्र शाह बाजपेई जी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व ग्रामवासी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा ग्रामवासी कृपाली स्मृति संस्थान की महासचिव सुश्री शुभाशा मिश्रा जी द्वारा गाये वन्दे मातरम् गीत से किया गया |सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजक व ग्रामवासी जी की पुत्री सुश्री शुभाषा मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मंचासिन अतिथियो व सभी उपस्थित साहित्य कला व संगीत जगत के गणमान्यो का अभिनन्दन व आभार प्रकट किया |कार्यक्रम में ग्रामवासी जी के जीवन चरित्र व अनुभवो पर प्रकाश डालते हुए मिर्जापुर के पूर्व विधायक व मंत्री श्री सरजीत सिंह डंक जी ने कहा कि गांव गरीब किसान एवं आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने हेतु दद्दा जी जीवन भर संघर्ष करते रहे | कार्यक्रम मे मंचासीन वरिष्ठ आई एस अधिकारी जी वी पटनायक पूर्व महापौर डा दाउ जी गुप्त तथा अध्यक्षता कर रहे डा रामेश्वर प्रसाद जी व सोनभद्र से गये ग्रामवासी परिवार के सदस्य राजेश अग्रहरी ने अपने सम्बोधन मे दद्दा जी के विचार कर्म व पंच संकल्प को आत्मसात करते हुए उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने की बात की | प्रत्येक वर्ष की भांति संगीत व साहित्य जगत के एक हस्ती को को सम्मानित करने के क्रम में 2019 के कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार बनारस घराना पंडित रामेश्वर प्रसाद मिश्र जी को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ग्राम वासी कृपाली स्मृति संस्थान द्वारा सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |कार्यक्रम का सफल संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिन्हा जी ने किया कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायिका तनुश्री दास व सुप्रसिद्ध तबला वादक संजय मित्रा जी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया साथ ही ग्रामवासी जी द्वारा प्रारंभ किए गए अवध ग्रामवासी विशेषांक का लोकार्पण आज किया गया |कार्यक्रम में देश के प्रख्यात संगीत कला एवं साहित्य जगत के विद्वान व प्रबुद्ध जन के साथ सोनभद्र चोपन से ग्रामवासी सेवा आश्रम से लखनऊ पहुंचे ओमप्रकाश, गोपाल, संदीप पाण्डे, विजय अग्रहरी, रामअनुग्रह देव पांडे जी भरत देव पांडे, कृष्णा, कपिल देव पांडे का बैच लगाकर गांधी भवन लखनऊ में सम्मान किया गया |
