*मामला दुद्धी विधायक के लेटर पैड के दुरूपयोग का*
मीडिया हाउस 30ता. दुद्धी – दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो का लेटर पेड यूज़ करने और उनको साजिश के तहत बदनाम करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विधायक हरिराम चेरों के तहरीर पर उनका लेटर पेड लेकर साजिश कर उनको बदनाम करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी के धारा 419 ,420 ,467 ,468,471 तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पोर्टल पर दुद्धी रेंजर आरपी चौहान के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत करने में विधायक के एक ऐसे लेटर पैड की फ़ोटो कॉपी प्रयोग की गई है जिसका प्रयोग 15 / 05/18 में रेंजर आरपी चौहान की शिकायत दुद्धी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में पत्रक सौंप कर की थी।इसी लेटर पैड के फोटो कॉपी पर 475 नंबर के पत्रांक को 1475 नंम्बर बनाकर म् 15/05/18 के दिनाँक को 16/08/19 बनाकर किसी ने दुद्धी रेंजर आरपी चौहान की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल कर दी।शिकायत करने में जो नंबर प्रयुक्त की गई है वह 8887151203 है जो विधायक हरिराम चेरों की सीयूजी नम्बर बताई जा रही है।यह खेल किसने किया यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है।
जानकारी के मुताबिक कोई भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोई भी शिकायत में मोबाइल नंबर पंजीकृत करना पड़ता है जिस पर तुरंत ओटीपी आती है जिसे पोर्टल पर अंकित करने के बाद ही शिकायत पूरी होती है।अब विधायक हरिराम चेरों के मोबाइल नम्बर डालकर शिकायत के लिए ओटीपी किसने चुराई यह जांच का विषय है ।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है शिकायत….
15 /05/18 को शिवप्रसाद ,शोभनाथ ,भोलानाथ हथवानी में कार्यरत संविदा वाचरों ने दुद्धी विधायक हरिराम चेरों से जनता दरबार में यह शिकायत की थी कि दुद्धी रेंजर आरपी चौहान उन सबसे एक हजार रुपये प्रति माह सुविधा शुल्क मांगते है ।जबकि उनकी तनख्वाह 4500 रुपये प्रतिमाह है जब वे 1 हजार रुपये रेंजर को सुविधा शुल्क ही दे देंगे तो अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करेंगे??शिकायती पत्र में वाचरों
ने कहा था कि रेंजर कहते है कि अगर 1 हजार रुपये प्रति वाचर तुम लोग नही दोगे तो उन्हें घर बैठा देंगे।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक हरि राम चेरों ने अपनेे 475 पत्रांक के लेटर पैड पर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्रक सौंप कर किया था ।पत्रक में उन्होंने कहा था कि रेंजर आरपी चौहान दबंग रेंजर है जो आये दिन जंगलों से पेड़ो की कटान करवाते है और भ्रष्टाचार में लिप्त रहते है।ग़रीब आदिवासियों के ट्रैक्टर फर्जी तरीके से पकड़ कर अवैध धन उगाही करते है।इस पत्रक को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए मातहतों को जांच सौंपी थी और जांच के उपरांत जरहा रेंज का अतिरिक्त चार्ज देख रहे रेंजर को कत्था की लकड़ी कटान करवाने में संलिप्त पाते हुए कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्य वन संरक्षक कार्यालय मिर्जापुर अटैच कर दिया था।अब उनकी पुनः तैनाती दुद्धी हो गयी है।फिर विधायक के उसी पत्रक की छाया प्रति का प्रयोग कर पत्रांक और दिनाँक ओवरराइटिंग कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी गई है।