मीडिया हाउस 5 ता. सोनभद्र -उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों को अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 के मध्य बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। विधानसभा मतदाता सूची में विद्यमान मतदाता स्वयं भी अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम आॅन लाइन आयोग के वेबसाईट https://nvsp.in पर जाकर Electors Verification program पर जाकर Verify Self Details से सत्यापित कर सकते हैं एवं छूटे हुए परिवार के सदस्यों का नाम आॅन लाईन फार्म-6 में आवेदन करके जुड़वाते हुए नवीन मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा परिवार के किसी सदस्य के मृत्यु होने अथवा स्थायी रूप से षिफ्ट होने की दषा में फार्म-7 भरकर उनका नाम कटवा सकते हैं अथवा किसी सदस्य की प्रविष्टि मतदाता सूची में गलत होने की दषा में फार्म-8 पर संषोधन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का आॅन लाइन सत्यापन कार्य करने वाले मतदाताओं को प्रदेष के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ई-सर्टिफिकेट एवं प्रषंसा पत्र जारी कर सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
