मीडिया हाउस 22 सितंम्बर बोकारो – जल शक्ति अभियान के अंतर्गत 23 एवं 24 सितंबर को बोकारो के कैंप टू स्थित न्याय सदन के सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उक्त दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन यानी 23 सितंबर को जल शक्ति अभियान पर अब तक हुए प्रगति की समीक्षा व कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा साथ ही साथ कार्य प्रगति पर विचार विमर्श भी किया जायेगा । वहीं दूसरे दिन यानी 24 सितंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर पदाधिकारियो द्वारा स्थल निरीक्षण किया जायेगा। उक्त दो दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने हेतु उपायुक्त मुकेश कुमार ने निदेश जारी किया है कि कार्यशाला में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।
