मीडिया हाउस 30 ता. सोनभद्र- जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड में जमा धनराशि का इस्तेमाल खनन क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के विकास के लिए किया जाय। उन्होंने कहा कि न्यास की कार्यप्रणाली के लिए नीतिगत रूप-रेखा तैयार करना, समय-समय पर उसकी समीक्षा कराना है। उन्होंने कहा है कि शासी परिषद की नियमित बैठक करायी जाय और उप खनिजों से प्राप्त होने वाली रकम का सदुपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि खनन विभाग सदस्य सचिव के रूप में खनन कार्यों के साथ ही खनन क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग, सम्पर्क मार्ग का अनुरक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मत आदि कराकर गरीबों की सेवा के लिए बेहतर बनाया जाय। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, षिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कार्य योजना को शामिल किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास का कार्य के मुताबिक समय से सम्पादित करने के लिए पूरी कार्ययोजना बनायी जाय और जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड में उपलब्ध फण्ड से प्राप्त होने वाली रकम से खनन क्षेत्रों के सुनियोजित विकास की कार्ययोजना बनायी जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, खान अधिकारी ए0के0 राय, बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।
