बीकेगुप्ता मीडिया हाउस 1 ता. सोनभद्र- जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने आकस्मिक रूप से कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय राबर्ट्सगंज परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था/चहार दीवारी को देखा। परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, किचन के साथ ही क्लास रूम, आवासीय परिसर, किताब, कापी की उपलब्धता, ड्रेस की उपलब्धता, मीनू के मुताबिक खान-पान व्यवस्था के बारे मे जाना। जिलाधिकारी जहॉ रसोई घर में जाकर खाद्य सामग्री के ब्राण्डों का परीक्षण किया, वहीं आवासीय व्यवस्था के उपयोग में लायी जा रही बेड/चौकी, विस्तर/गद्दा, चादर, बेडशीट, तकिया के साफ-सफाई के साथ ही गुणवत्ता को भी देखा।
जिलाधिकारी ने कुल मिलाकर पाया कि कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं है, फिर क्या था, उन्होंने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को तलब किया। उन्होंने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय की दशा को देखते हुए अत्याधुनिक सिस्टम से शिक्षा व्यवस्था, छात्रावास के साथ बेहतर करने के लिए जिले के सभी 09 कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों व जिले के सभी पं0 दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालयों के क्लासरूम, छात्रावास को अत्याधुनिक सिस्टम से मुस्तैद करने के लिए कमरों की मरम्मत कराकर दीवालों की वाल पोट्टी व दीवारों पर छात्र-छात्राओं को किताब आदि रखने के लिए आलमारी, टाईल्स युक्त फर्ष, छात्रावास कक्ष में एसी सिस्टम लगाने, सभी छात्रावासों में नये बेड, विस्तर,रजाई मय तकिया के साथ ही शौचालय का जीर्णोद्धार, पेयजल व्यवस्था, बिजली न रहने पर जनरेटर सुविधा के साथ ही स्कूल परिसर में आउटडोर व इनडोर गेम की व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए एक सप्ताह के अन्दर स्टीमेट तैयार करके प्रस्तुत करने के निर्देष अधिषासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के बालिकाओं के छात्रावास सिस्टम व षिक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक किया जाय, जो भी जरूरी-जरूरत है का, स्टीमेट तैयार करके प्रस्तुत किया जाय, ताकि जल्द से जल्द जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुए बेहतर महौल में गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बालिकाओं द्वारा श्रमदान करके कार्यालय परिसर में किंचन गार्डेंन व शोभाकार व खुष्बूदार फूल के पौध रोपित करते हुए सुरक्षा की जाय। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि बालिका शिक्षा के लिए बेहतर महौल बनाने यानी उनके स्कूल परिसर व आवासीय सिस्टम को अत्याधुनिक करने के लिए शून्य से लेकर उच्च स्तर तक की सभी आवश्यकताओं को स्टीमेट में शामिल किया जाय। बार-बार अनावश्यक रूप से कमियां न बतायी जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर के साथ ही विशेष रूप से स्कूल के शौचालयों में रनिंग वाटर के साथ ही साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दिया जाय।
———————————————————————-
टांका/जल संचयन कूआं का निरीक्षण
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय राबर्ट्सगंज परिसर में निर्मित टांका/जल संचयन कूआं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टांका/जल संरक्षण कूआं में पर्याप्त वर्षा जल को पाया और वर्षा जल को नियमित पेयजल के सम्बन्ध में वाटर टेस्टिंग कराते हुए पानी निकालने के लिए मिनी हैण्डपम्प की व्यवस्था कराने के निर्देष सम्बन्धितों को दियें।
———————————————————————–
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि डायट परिसर में पुराना भवन निष्प्रयोज्य दशा में है, जिसमें पहले कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय का संचालन होता था। जिलाधिकारी पुराने भवन का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों से भवन की कैफियत तलब की। मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने बताया कि भवन की दीवारें व अन्य चीजें काफी हद तक ठीक है, नये शीरे से जीर्णोंद्धार करके भवन को बेहतर तरीके से क्रियाषील किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि अधिषासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से समन्वय स्थापित कर तीन दिनों के अन्दर उच्च कोटि का स्टीमेट प्रस्तुत करते हुए भवन का मरम्मत, छत की मरम्मत, दीवारों का प्लास्टर, फर्ष का मरम्मत कराते हुए टाईल्स, वाल पोट्टी, परिसर हेतु उपयुक्त बाउण्ड्री व्यवस्था, शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, किंचन व्यवस्था के साथ ही क्लासरूम व छात्रावास की व्यवस्था का मुकम्मल स्टीमेट तैयार कर तीन दिनों के अन्दर प्रस्तुत करते हुए जीर्णोंद्धार का कार्य एक माह में पूरा करते हुए मूक बधिर व दिव्यांग बच्चों को बेहतर महौल में षिक्षा देने की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, अधिषासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्राचार्य डायट, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।