● उपायुक्त मुकेश कुमार एवं बोकारो कप्तान ने किया रक्तदान, अधिक से अधिक मतदान करने की लोगो से की अपील
मीडिया हाउस 29 नवंबर बोकारो – रेड क्रॉस ब्लड बैंक में वैसे 50 संस्थाओं को सम्मानित करने को लेकर एक शिविर का आयोजन हुआ। जिन्होनें गत वर्ष 2018 में रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज में अपनी भागीदारी निभाई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार, बोकारो एसपी पी. मुरुगन एवं बोकारो डीडीसी रवि रंजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुये। उपस्थित वक्ताओं को संबोधित करते हुए बोकारो उपायुक्त ने कहा कि हर ब्यकित अपने आप को जिस तरह से स्वस्थ रखता है उस तरह मतदान कर लोकतंत्र को भी स्वस्थ करना चाहिए । बोकारो कप्तान ने कहा की रक्तदान एक महादान है और ये संदेश के रूप में बोकारो वासी को बताना चाहते है की जिस तरह रक्तदान महादान है उसी तरह मतदान लोकतंत्र की एक महान कडी है इसलिए मतदान करना ना भुले मताधिकार अपने मत अधिकार का उपयोग कर एक सशक्त कडी का निर्माण करें। उपविकास आयुक्त रवि रंजन ने कहा की रक्तदान एक महादान ही नही है जीवन की वो कडी है जो एक इंसान अपने मानवता का परिचय देते हुये किसी की जिंदगी की रक्षा करता है साल में पांच हजार युनिट रक्त की बोकारो जिला के लिए जरूरत पडती है लेकिन सही समय पर मरीज को रक्त ना मिलने के कारण कितने मौत के गाल में समा जाते है इसलिए रक्तदान जरूर करें रक्तदान करने से शरीर जैसे स्वस्थ रहता है। वैसे मतदान करने से देश। इस दौरान बोकारो उपायुक्त एवं बोकारो एसपी ने रक्तदान कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की । इस शिविर में समाजसेवी गोपाल मुरारका, डाॅ मोहंती, संजय शर्मा , हरिवंश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।