मीडिया हाउस 8ता.सोनभद्र-ओबरा सी परियोजना दूसान कम्पनी में इंडवेल कंस्ट्रक्शन प्रा० लिमिटेड कम्पनी ने अपने श्रमिकों के करोड़ों रूपयें दूसान कम्पनी और ओबरा सी परियोजना बोर्ड के अधिकारियों से साठगांठ कर डकार गयें.?
कम्पनी द्वारा शुरूआत में अपने श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर से भुगतान नही दिया जाता था, परन्तु दूसान कम्पनी और बोर्ड के अधिकारियों से साठगांठ कर के उक्त कम्पनी द्वारा अपने सारे बिल का भुगतान करा लिया जाता था,दूसान और बोर्ड के बिल भुगतान पॉलिसी के विरुद्ध जाकर सम्बन्धित अधिकारियों ने इंडवेल कम्पनी के करोड़ों रूपये के बिल का भुगतान कर दिया,जबकि उन्हें यह पता था कि उक्त कम्पनी अपने श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी से भुगतान नही दे रही है,और उन्होंने अभी तक बोनस का भी भुगतान नही किया है।
भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के संज्ञान में जब यह मामला आया तब संगठन द्वारा इस पूरे घोटालें की जांच-पड़ताल की गई और प्रथम दृश्यता में यह पाया गया कि इंडवेल कम्पनी ने अधिकारियों की मिलीभगत से न्यूनतम मजदूरी और बोनस की धनराशि का गबन किया गया।कम्पनी के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच और विधि कार्यवाही हेतू संगठन द्वारा श्रमिकों का लिखित बयान ले लिया गया है।
संगठन के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप चौहान द्वारा करोडों रूपयें के गबन को उजागर कर इस मामलें में उच्चाधिकारियों से मिलकर इंडवेल कम्पनी और सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की माँग की जायेगी!
श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी और बोनस का भुगतान को लूटनें वाली कम्पनी और सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा,सोमवार को श्रमिकों के साथ संगठन ओबरा थाने में इस मामलें में मुकदमा दर्ज करवायेगा,ओबरा सी दूसान कम्पनी में कार्यरत कम्पनियों द्वारा श्रमिकों का शोषण और उनके मूल अधिकारों का हनन चरम पर है,किसी भी श्रमिक द्वारा यदि न्यूनतम मजदूरी बोनस इत्यादि की यदि माँग कि जाती है तो,कम्पनी द्वारा उसे कार्य से निकाल दिया जाता है और दूसान कम्पनी में उस श्रमिक का नाम भेज कर उस ब्लैकलिस्ट करा दिया जाता है,ताकि वह पुनः ओबरा सी परियोजना में कार्य ना कर पायें,ओबरा सी परियोजना में कार्यरत हर श्रमिक का किसी ना किसी रूप में शोषण किया जा रहा है, पांच महीनों से श्रमिकों को वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है,कम्पनी बिना किसी सुचना के स्वार्थ लाभ हेतू पुराने श्रमिकों को कार्य से हटा कर नयें श्रमिकों को कार्य पर रख लिया जाता है जो जोकि विधि विरूद्ध है। इन सारी ज्वलंत मुद्दों पर जल्द ही संगठन द्वारा कार्यवाही की जायेगी!