मीडिया हाउस 13 दिसंबर बोकारो: आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 36-बोकारो विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पर वगैर अनुमति/ सूचना दिए सरकारी संपत्ति पर अपना प्रचार बैनर लगाने के मामले में एमसीएमसी समिति ने दोषी पाया है। जिस वजह उनके ऊपर एफआईआर के मामले दर्ज किए गए है। किसी भी प्रत्याशी को अपना प्रचार सामग्री यथा बैनर, पोस्टर, वीडियो, ऑडियो, पंपलेट को जिला स्तर पर एमसीएमसी या राज्य स्तर पर एमसीएमसी से स्वीकृत कराना होता है। यदि राज्य स्तर से स्वीकृति मिल जाती है तो जिला स्तर पर होर्डिंग बोर्ड पर लगाने से पूर्व लिखित अनुमति एजेंसी/ बोर्ड से प्राप्त करनी होती है और इसकी एक प्रति जिला स्तर पर एमसीएमसी को भी दी जानी होती है। इसी प्रकार किसी भी प्रचार सामग्री को प्रचार करने से पूर्व जिला स्तर पर सूचना दिया जाना है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले पर जिला प्रशासन सजग है और पूर्व में भी सभी राजनीतिक दलों को एक पत्र लिख सूचित भी किया गया है।
