मीडिया हाउस 29ता.रांची- विश्वम्भर फाउंडेशन, राँची के द्वारा प्रेसक्लब, राँची के सभागार में बार्षिक पचांग 2020 एवं रामभद्रशर्मा कृते हरिश्चन्द्रनृत्यं (मल्लकालीन मैथिली नाटक)का लोकार्पण सिद्धिनाथ सिंह क्षेत्र संघचालक (उतर पूर्व क्षेत्र, अयोध्यनथ मिश्रा, प्रमोद कुमार झा, नरेंद्र झा, आर के झा आदि के कर कमलों से किया गया। पंचांग छः पेज के है सभी मे मिथिला पेंट के माध्यम से देवी देवताओं को दर्शाया गया है साथ ही हिंदी के माह एवं तिथि पर्व त्योहार को बिधिवत बनाया गया है कलेंडर के माध्यम से ही लगन का भी जानकारी मिल जाएगी ।यह पुस्तक सर्वप्रथम जर्मन ओरिएंटल सोसाइटी पुस्तकालय के द्वारा छपी थी, यह 1651 में जर्मनी में जर्मन भाषा मे लिखी गई थी जिसका मैथिली में अनुवाद पंडित गोबिंद झा पटना ने एवं डॉ रमानन्दझा रमन ने इसका पांडुलिपि लाकर फॉउंडेशन को प्रकाशित करने का आग्रह किया था ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने फॉउंडेशन के श्री नवीन कुमार झा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि औऱ सेवा प्रकल्प भी आप चलाए मेरा स्नेह और सहयोग मिलता रहेगा ।विशिस्ट अथिति अयोध्यानाथ मिश्र ने कहा कि आप जैसे लोग की राष्ट्र को आवस्यकता है ।डॉ रमन जी ने पुस्तक की विशेषता पर प्रकाश डाला ।आगत अथितियों का स्वागत फॉउंडेशन के निदेशक नवीन कुमार झा ने किया ।आज के कार्यक्रम में प्रभाष चंद्र मिश्र, सुबोध चौधरी,अमर नाथ झा उपस्थित हुए।संचालन श्री कृष्णा मोहन झा ने किया।
