मीडिया हाउस 7ता.प्रयागराज- मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने 10 जनवरी, 2020 को प्रारम्भ हो रहे प्रथम स्नान की तैयारियों को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी सेक्टरों में संस्थाओं की बसावट की स्थिति का जायजा लिया एवं इसमें आ रही सभी समस्याओं को 09 तारीख तक दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने इन संस्थाओं एवं माघ मेले में बसने वाले कल्पवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनकों प्रदत्त सुविधाओं जैसे जल, विद्युत इत्यादि की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जो भी कार्य शेष है वो 09 जनवरी तक हर-हाल में पूरे हो जाये। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले से पूर्व आने वाले कल्पवासियों के सामान आदि की गाड़ी को मेले में आने से न रोका जाये, जिससे कल्पवासियों को किसी प्रकार की समस्या या अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
मण्डलायुक्त ने सभी सेक्टरों में बन रहे घाटों की स्थिति की जानकारी माघ मेला प्रभारी अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने माघ मेला प्रभारी को घाटों की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आये। माघ मेला प्रभारी ने बताया कि जिन सेक्टरों में कुछ कार्य शेष है, उसको मुख्य स्नान के पहले ही पूर्ण करा लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने माघ मेला क्षेत्र में खोया-पाया केन्द्र की तैयारियों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को उच्च श्रेणी के डिवाइस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराये जाने वाले कार्यों का प्रचार भी कराएं ताकि श्रद्धालुओं को उसकी जानकारी हो और इनका लाभ उठा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पहले स्नान की चुनौतियाँ अधिक होती है, इसका हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने बैठक मेें सभी सेक्टर मजिस्टेªटों को अपने कार्यों को एक चुनौती के रूप में लेकर प्रसन्न मन से दायित्व का निर्वहन करने का आह्वाहन किया तथा कहा कि जब हम किसी कार्य को एक चुनौती के रूप में लेंगे तभी व्यवस्था अच्छी दिखेगी।
मण्डलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी से गैस वितरण व अन्य सम्बन्धित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि हर सेक्टर में आपका एक कर्मचारी मौजूद रहेगा, जिससे कि कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आये। बैठक में अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कैंपों की जांच कर ले तथा किसी भी प्रकार की सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति संस्थाओं को भी सजग करें एवं उन्हें इसकी सूचना भी दे। उन्होंने नगर आयुक्त से माघ मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं एवं आवारा कुत्तो को दूर करने की के निर्देश दिए, जिससे माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने गंगा प्रदूषण, आपदा प्रबंधन आदि की भी समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने एस0पी0 टैªफिक एवं आरटीओ से टैªफिक प्लान की जानकारी लेते हुए बसों के संचालन के लिए बिंदुवार योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राइवेट बसों, टैक्सी-टैम्पों, ई-रिक्शा आदि के संचालन संबंधी प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संगम नोज पर सिटी बसों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए एवं डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में निवासित समस्त बच्चे स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों तक अवश्य आयें, यह सुनिश्चित करें तथा उनको मिलने वाली समस्त सुविधाएं यथा स्वेटर, बैग, जूता-मोजा की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने जल पुलिस के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सुरक्षा मानको का पूरा ध्यान रखा जायेगा एवं इससे किसी प्रकार कोई समझौता नहीं किया जायेगा। जल पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना लाइफ जैकेट के किसी को भी नाव में यात्रा करने की छूट न दे। उन्होंने कहा कि दिन ढल जाने के बाद नावों का संचालन कदापि नहीं होना चाहिए। उन्होंने बोट की लाइसेंसिंग, पेंटिंग एवं टेस्टिंग 09 तारीख से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बिना एम0सी0बी के बिजली का कनेक्शन न उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से किसी प्रकार समझौता स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही स्विच, बोर्ड इत्यादि की भली-भांति जांच करने के पश्चात हीं लगाये, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी की सम्भावना न रहे।जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, डीआईजी के0पी0 सिंह, नगर आयुक्त-रवि रंजन, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एस0पी0 मेला पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0एस0 वाजपेयी, प्रभारी मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण निरीक्षण में मौजूद रहे।
