मीडिया हाउस 14ता.गन्नौर-एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी स्कूल-कालेजों के संचालकों को निर्देश दिए कि वे स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी (एसएसवीपी) की अनुपालना ईमानदारी से अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि पॉलिसी में शामिल हर नियम की अनुपालना जरूरी है। पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आरटीए तथा पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी।स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी तथा रोड सेफ्टी विषय को लेकर एसडीएम कार्यालय में गुुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसडीएम स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बस पास मुहैया कराने की जिम्मेदारी हरियाणा रोडवेज की है। जबकि आरटीए तथा पुलिस विभाग एसएसवीपी की अनुपालना दृढ़ता के साथ करायें। सभी स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए, जिस पर रिफलेक्टर टेप भी लगानी जरूरी है। बस के आगे व पीछे स्कूल बस लिखा होना जरूरी है। बसों में स्पीड गवर्नर भी होना चाहिए, जिसकी जांच समय-समय पर की जाए। एसडीएम पाटिल ने कहा कि बसों का फिटनेस व बीमा प्रमाण पत्र भी जांचना जरूरी है। स्कूल बसों के ड्राईवरों का पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। यदि किसी बस ड्राईवर के तीन से अधिक चालान होते हैं तो उसका लाईसेंस रद्द किया जाए। रेड लाइट जंप, गलत पार्किंग, लाईसेंस न होना तथा गलत ओवर टेकिंग पर ड्राईवर का चालान किया जाए। बस के अंदर पुलिस तथा स्कूल मालिक का नंबर अवश्य डिस्पले किया जाए। कंडक्टर व ड्राईवर का तीन वर्ष में रिफ्रेश कोर्स भी कराया जाना जरूरी है। तीन वर्ष में एक बार सिविल सर्जन से बस ड्राईवर का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाना बेहद आवश्यक है। साथ ही स्कूल बस चलाते समय ड्राईवर को यूनिफार्म पहनने के साथ नेम प्लेट लगाना भी अनिवार्य है। बसों में छात्रों की क्षमता का भी ध्यान रखा जाए। एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के अंदर व बाहर ट्रैफिक नियंत्रण करने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की है, जिसके तहत जाम की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रोड सेफ्टी के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि उनके अंतर्गत आने वाले सडक़मार्गों तथा पुलों को दुरुस्त किया जाए। सडक़ों पर चिन्ह लगवायें तथा अतिक्रमण हटाया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पेड़ों पर रिफलैक्टर स्टिकर तुरंत प्रभाव से लगवायें। साथ ही जरूरत के हिसाब से स्पीड ब्रेकर बनवायें। नगर पालिका के अधिकारियों को उन्होंने अतिक्रमण हटाने के साथ नालों की सफाई व कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर अवैध कटों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने के निर्देश दिए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश कटारिया, जनस्वास्थ्य विभाग से निशांत, नगरपालिका के सचिव गुलशन व जेई पोषण मलिक, एएसआई कुलदीप सिंह आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
