बीकेगुप्ता मीडिया हाउस 20ता. सोनभद्र– गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2020 को समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी है। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली बच्चों के साथ ही जनपद के नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाये।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा गणतंत्र दिवस के सम्बन्ध में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सूचना विभाग के नेसार अहमद ने बताया कि प्रातः 7ः30 बजे से 8ः00 बजे तक जिले के सभी इलाको में स्वतंत्रता संग्राम/गणतंत्र अवधि के दौरान गाये जाने वाले गीतों के साथ प्रभात फेरी होगी, जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी होगें। इसी प्रकार 8ः15 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सामने नेहरू पार्क शहीद स्मारक पर डा0 अर्जुनदास केशरी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा,जिसके संयोजक नगर पालिका परिषद के अधिषासी अधिकारी होंगे, 8ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा, जिसके संयोजक समस्त कार्यालयाध्यक्ष होगें, 9ः30 बजे पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक पुलिस अधीक्षक होगें तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त अधिकारीगण होंगे, जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा बेटी-बचाओं-बेटी पढ़ाओं, बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मदर एवं चाईल्ड हेल्थ्य सम्बन्धी झांकी निकाली जायेगी और भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जल संचयन सम्बन्धी प्रदर्षनी लगायी जायेगी। 10ः00 बजे शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण होगा, 10.30 बजे से स्कूलों में खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य विविध कार्यक्रम का आयोजन तथा पारितोषिक वितरण किया जायेगा, जिसके संयोजक डीआईओएस, बीएसए के साथ ही सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य होगें, मध्यान्ह 12ः00 बजे से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं को भोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें, जिसके संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सचिव मण्डी समिति राबर्टसगंज , समाज कल्याण अधिकारी व सम्बन्धित प्रधानाचार्य होगें, दोपहर 12ः00 बजे जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीजों में फल वितरण किया जायेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन पर गोष्टी होगी,जिसके संयोजक मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होंगें । अपरान्ह् 01ः00 बजे ग्राम परासी दूबे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 महादेव चौबेजी के आश्रम पर माल्यार्पण तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिसके संयोजक एसडीएम सदर, उद्यान अधिकारी, खान अधिकारी व श्री चन्द्रकान्त शर्मा, एड्वोकेट सदस्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी समिति होगें, अन्य कार्यक्रमों में सभी नगर निकायों में मलिन बस्तियों का सफाई कार्यक्रम, स्वर्ण जयन्ती चौराहे व मुख्य चौराहे पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था होगी,जिससे राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण किया जायेगा । पुलिस लाईन में विभिन्न विभागों की झांकी व अन्य जनोपयोगी प्रचार-प्रसार भी किये जायेंगें । प्रातः 09.15 बजे खेल विभाग द्वारा क्रास-कन्ट्री का आयोजन विषिष्ट स्टेडियम तियरा परिसर में किया जायेगा। 26 जनवरी के तैयारी विषयक बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह, चन्द्रकान्त शर्मा एडवोकेट, जगदीष पंथी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सूचना विभाग के नेसार अहमद, सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।
