बीकेगुप्ता मीडिया हाउस 22ता. सोनभद्र-शासन के मंशा अनुरूप सरकारी/निजी, ग्रामसभा, गरीबों के जमीन को हड़पने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। भू-माफियाओं को चिन्हित करते समय ध्यान रखें कि कोई गरीब व्यक्ति/असहाय व्यक्तियों को बेवजह परेषान न किया जाय। चिन्हित भू-माफियाओं के खिलाफ समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीनों से उन्हें बेदखल किया जाय। वन विभाग भी वन भूमि को संरक्षित करने के लिए लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ पैरवी करता रहें। सरकारी जमीनों को हड़पने वालों की जगह जेल में होगी। सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो।
उक्त बातें जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एन्टी भू-माफिया सम्बन्धी बैठक करते हुए कहीं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि तीनों तहसील के उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग व वन विभाग तथा राजस्व विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में कोई समस्या न होने पायें। भू-माफियाओें पर कार्यवाही करते समय हर हाल में ध्यान रखा जाय कि कोई निर्दोष व्यक्ति पर कार्यवाही न हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में ओवर लोड व अवैध खनन परिवहन को शत-प्रतिषत नियंत्रित किया जाय और जरूरत के मुताबिक खनन विभाग जॉच चौकी स्थापित करके वाहनों का चालान संयुक्त टीम द्वारा करायें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग, खनन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ लगकर जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन पर पूरी तरीके से लगाम लगायें। किसी भी हाल में अवैध खनन परिवहन व ओवर लोडिंग न होने दें। जिलाधिकारी ने जिले के मौजूद थानाध्यक्षों से भू-माफियाओं के खिलाफ उठाये गये कदम और उनके खिलाफ की गयी कार्रवाइयों का ब्यौरा तलब करते हुए कहाकि सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ तत्परता के साथ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव अलावा प्रभागीय वनाधिकारीगण, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारीगण, थानाध्यक्षगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
