मीडिया हाउस 11 फरवरी बोकारो- सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा बोकारो को भारत का पहला एवं एशिया का दुसरा ग्लोबल ऐक्टिव पार्टनर सिटी बनने के गौरवशाली अवसर पर प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए *” सरकार आपके द्वार “* कार्यक्रम का विशेष आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2020 को किया जायेगा । इस महत्वपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत कई स्वयंसेवी संस्थानों के साथ बैठक उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
●कोई भी वरिष्ठ नागरिक सरकार की इस योजना से वंचित न रह जाए, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है- उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने कहा कि जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगातार चल रहा है। इसमें लोग बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। जिले में निवास कर रहे हो वरिष्ठ नागरिक इस कार्यक्रम से वंचित न रह जाएं इसलिए ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का ‘वरिष्ठ नागरिक एडिशन’ जिला प्रशासन आयोजित करने जा रही है। इस स्पेशल एडिशन कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ नागरिकों को और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आमंत्रित हैं। उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने अपील जारी करते हुए कहा कि कृपया करके इस ‘विशेष कार्यक्रम’ में सम्मिलित हो और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएं।
●गरगा पुल के समीप नवनिर्मित पार्क इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल है- 14 फरवरी को गरगा पुल के समीप निर्माणाधीन पार्क में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 के बीच निर्धारित है। कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारीगण व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित सभी क्षेत्रों के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस बैठक के दौरान चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, ग्लोबल ऐक्टिव सिटी ऑफिसर जयदीप सरकार सुखदेव सिंह (पूर्व महाप्रबंधक, सेल), अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के दिनेश्वर सिंह, अनुपम (ब्लड डोनर्स समिति), महिला कॉलेज के प्रिंसिपल, सुखदेव सिंह (पूर्व महाप्रबंधक,सेल) , शशिभूषण (MSME प्रमुख), श्रीमती ज्योतिर्मयी डे (प्रमुख स्वयंसेवी) सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
