मीडिया हाउस 19 फरवरी बोकारो – वर्तमान मे ग्रामीण बच्चें शहर के बच्चों से आगे निकल रहे है।इसका पूरा श्रय ग्रामीण इलाकों में चल रहे स्कूलों को जाता है। ग्रामीण स्कूलों के बच्चे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें। इतने कम समय मैं स्कूल प्रबंधन अपने अच्छी शिक्षा से इस क्षेत्र मे काफी अच्छी पहचान बन गई है। यह बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही । वह बुधवार को रानीपोखर पुराना टांड़ स्थित आरसीआर पब्लिक स्कूल के दुतीय स्थापना व वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। आरसीआर स्कूल ग्रामीण बच्चों को भविष्य सवारने मैं महतुवपूर्ण योग्यदान दे रहा है। अतिथियों का स्वागत स्कूल के सचिव दिलीप राय,डायरेक्टर मनोज राय व प्रिंसिपल रागिनी ने किया। विद्याथियों ने नित्य व संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। देशभक्ति पर आधारित एक नाटक पेश स्कूल के बच्चों ने किया जिसे अथिति भावुक हो गए।वह नाटक देश के वीर शहीदो को समर्पित। इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे रोहितलाल सिंह,लछ्मण नायक,संतोष कुमार,कमलेश राय, अजित महतो,शंकर रजक,संजय त्यागी,माथुर मंडल,राधानाथ राय, दीनानाथ राय, निमाई चन्द्र राय,महेन्द्र राय,ब्रज दुबे,आदि सकरो अभिभावक मौजूद थे
