मीडिया हाउस 26ता.रांची-कोरोना वायरस को लेकर समाचार संकलन करने निकले गुमला जिले के चैनपुर के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बजरंग गुप्ता पर पुलिस ने लाठी बरसा दिया. जबकि पुलिस जवान को पत्रकार द्वरा बताया गया कि मैं स्थानीय पत्रकार हूं. जिसके बाद भी पीटा गया. बजरंग गुप्ता को गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर द्वारा मलहम पट्टी किया गया. इधर, पत्रकार की पिटाई से गुमला पत्रकार संघ ने इसे गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर गुमला के पत्रकार एसपी अंजनी कुमार झा से मुलाकात किये और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है. एसपी ने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि मैंने पत्रकार की पिटाई का फोटो देखा है. चोट गंभीर है. वहीं गुमला विधायक भूषण तिर्की को जब पत्रकार के साथ हुई घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने गुमला एसपी को फोन कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. विधायक ने कहा है कि हर मुसीबत की घड़ी में पत्रकार पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं. अभी देश व राज्य में कोरोना महामारी का संकट है. इस संकट में भी पत्रकार देश दुनिया, राज्य व गुमला में क्या हो रहा है. इसकी जानकारी अखबार व टीवी के माध्यम से दे रहे हैं. ऐसे में पत्रकार के साथ मारपीट करना गलत है. इधर, पत्रकार की पिटाई से गुमला जिले के सभी पत्रकारों में आक्रोश है.
पत्रकार बजरंग गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर न्यूज़ संकलन के लिए निकले थे. चैनपुर में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार गये थे. जिसके बाद उन्होंने बाजार का फोटो लेकर कुछ सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे. चैनपुर थाना के समीप थाना के मीर सैयद अंसारी ने कहा कि अपना परिचय देते जाये. इसपर श्री गुप्ता ने अपना परिचय दिया. जिसके बाद पुलिस जवान अपना तेवर दिखाते हुए लाठी बरसानी शरू कर दी. जिससे श्री गुप्ता चोटिल हो गये. पिटाई से बचने के लिए श्री गुप्ता दौड़ते हुए थाना घुस गये. श्री गुप्ता जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला के उपाध्यक्ष भी हैं.
सांसद सुदर्शन भगत ने चैनपुर के पत्रकार बजरंग गुप्ता की पिटाई पर चिंता प्रकट किये. उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज व जनता के हित में काम करते हैं. इस विकट परिस्थिति में भी पत्रकार डयूटी कर रहे हैं. इसलिए पत्रकारों के साथ बदसलूकी व मारपीट करना गलत है.
————————————————————————–
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने घटना की निंदा की है l उन्होंने इस घटना से मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक सिन्हा को अवगत कराते हुए घटना के दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की, प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खौफ से जब पूरी दुनिया अपने घरों के अंदर कैद है , ऐसी परिस्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकार जनहित के कार्य कर रहे हैं , इस संकट की घड़ी में मास्क, सैनिटाइजर व राशन के कालाबाजारियो और जमाखोरी के खिलाफ सूचना देकर प्रशासन और आम लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं , ऐसी स्थिति में समाचार संकलन के दौरान पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा पिटाई की घटना बहुत ही चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मीडिया कर्मियों को सुचारू रूप से काम करने दिया जाए, इसके बाद भी मीडिया कर्मी पर इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है, उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस मामले की जांच करवा कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है,
————————————————————————-
पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले को मुख्यमंत्री गम्भीरता से ले!
गुमला के चैनपुर में पत्रकार बजरंग गुप्ता की पुलिस द्वारा पिटाई की घटना पर मीडिया हाउस प्रेस कार्यालय रांची गहरा रोष प्रकट करते हुए घटना के दोषी पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की।