मीडिया हाउस 1ता. सोनभद्र-नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लाॅक डाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिले के जरूरतमंदों में उनके गाॅव में ही उनको कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना मुहैया कराने क लिए ग्राम स्तरीय मध्यान्ह भोजन समिति द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन प्राथमिक स्कूल तकिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। कम्युनिटी किचन तकिया के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम स्तरीय मध्यान्ह भोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का मकसद है कि शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में किसी भी परिवार भूख का सामना न करने पड़ें और ग्राम स्तर पर जरूरतमंद परिवारोें को पका-पकाया भोजन सूची के मुताबिक मध्यान्ह भोजन टीम द्वारा उनके घर पहुुंचाया जाय। उन्होंने कहा कि गांव के जरूरतमंदों में ऐसे लोग शामिल होंगें, जो अन्य राज्यों से आये हुये श्रमिक हैं। ऐसे परिवार जिनमें विधवा महिलाएं ही मुखिया हैं, मुसहर समाज के साथ ही अन्य गरीबों को उनके घर पका-पकाया भोजन मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन किट मुहैया कराने के साथ ही अन्य अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाय। उन्हेंने गांवों में अनाज बैंक की स्थापना करके सम्पन्न परिवारों से अनाज बैंक के लिए अन्नदान भी प्राप्त करने के निर्देश दियें।
