मीडिया हाउस 3ता.सोनभद्र-बारी स्थित युवा भाजपा नेता गणेश गुप्ता के नेतृत्व में बारी के आसपास में निवास करने वाले लगभग सैकड़ों लोगों के बीच रामू गोंड, बजरंगी निषाद, प्रदीप निषाद, बनारसी निषाद आदि लोगों ने मिलकर भोजन के पैकेट का वितरण किया।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के प्रधान के द्वारा प्राइमरी पाठशाला बाड़ी स्थित स्कूल में भोजन को बनवा कर आसपास के क्षेत्र में पैकेट का वितरण करवाया गया। उक्त अवसर परग्राम प्रधान महेश जयसवाल, वार्ड नंबर 2 सदस्य मृत्युंजय पांडे, सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी,बुथ अध्यक्ष मुकेश चौधरी, बूथ अध्यक्ष प्रभाकर सिंह उपस्थित रहे।
