बीकेगुप्ता मीडिया हाउस 7 ता.सोनभद्र-भाजपा युवा नेता गणेश गुप्ता के नेतृत्व व डा.ए के गुप्ता के संरक्षण में अधोर सेवा सदन के पीछे स्थित बस्ती व बाड़ी स्कूल के पीछे स्थित बस्ती में लगभग 150 पैकेट सब्जी चावल का वितरण बूथ अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, बजरंगी निषाद, अनिकेत निषाद, रोशन लाल, अरुण निषाद, सूरज कुमार साहनी, विशाल साहनी, अनिल कुमार, नगेन्द्र माली आदि लोगों का सहयोग रहा।
