मीडिया हाउस 9ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम को सोनभद्र जिले के मौरिया पहाड़ी पटवध में खैरवार, भुईया, कोल समाज के लोगों को लाॅकडाउन के दौरान भ्ररण-पोषण की हो रही समस्या की जानकारी होने पर, जरूरतमंदों को तत्काल निःशुल्क राशन किट मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को सौंपी। गरीबों को तत्काल मुख्य विकास अधिकारी ए0के0 द्विवेदी के टीम द्वारा उनकी बस्ती में जाकर निःशुल्क राशन किट मुहैया कराया गया। मौरिया पहाड़ी पटवध में गरीब तबके के नागरिकों में लाॅकडाउन की वजह से खाने की समस्या की जानकारी होने पर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी व उनकी टीम द्वारा सभी 80 गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन किट मुख्य विकास अधिकारी व उनकी टीम ने उपलब्ध कराया। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि कर्मठ कार्मिकों के साथ मौरिया पहाड़ी पटवध पहुंचें और जिला प्रशासन की तरफ से 80 परिवारों को निःशुल्क राशन किट मुहैया कराया। मौरिया पहाड़ी में पानी की दिक्कत को देखते हुए तत्काल एक टैंकर पानी की भी व्यवस्था की गयी और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जरूरतमंदों को खाना, पानी की व्यवस्था पर निगाह रखें और मानीटरिंग करते हुए अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध करायें, ताकि किसी भी जरूरतमंदों को खाना, पानी की दिक्कत न होने पायें।
गरीबों को राशन किट मुहैया कराने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने आत्मसुख का एहसास करते हुए बताया कि जरूरतमंदों को मुहैया कराये जाने वाले प्रत्येक किट में चावल 5 किलो, आटा 5 किलो, नमक, दाल, प्याज एक-एक किलो, आलू 2 किलो, सरसो तेल 500 ग्राम, हल्दी व सब्जी मसाला 50-50 ग्राम शामिल है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि जहाॅ कही भी किसी नागरिक को सरकारी राशन या भोजन का पैकेट नहीं मिल रहा है, उसे निःशुल्क राशन किट मुहैया कराने के लिए स्थानीय ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय अधिकारी को सूचित करें अथवा किसी भी समय जिला कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-05444-222384 पर सूचित करें।
