●फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया फोरम के माध्यम से अफवाहें नही फैलाये
मीडिया हाउस 13 अप्रैल बोकारो : उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 2 मामले पॉजिटिव आये हैं। दोनों ही मामले गोमिया प्रखंड के साड़म क्षेत्र से हैं। कुल 49 सैम्पल भेजे गए थे जांच के लिए जिसमे से 47 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है उसमें से चार BGH डॉक्टर का रिपोर्ट भी शामिल है।
●उपायुक्त की अपील, अपने घरों में रहे- उपायुक्त मुकेश कुमार ने लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सभी अपने-अपने घरों में रहे तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करें। अनावश्यक अपने-अपने घरों से ना निकले।
●जिला प्रशासन द्वारा लगातार आग्रह करने के बावजूद कुछ लोग फेसबुक, सोशल मीडिया या अन्य फोरम के द्वारा अफवाहें फैलाया जा रहा है। पहले भी लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की गई है। कुछ लोग बीजीएच को लेकर भी अफवाह फैला रहे हैं उन सभी लोगों की पहचान की जा रही है। BGH के डॉक्टरों का सैम्पल भेजे गए थे जांच के लिए, जिसमे रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है एवं उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मेरा आग्रह है कि इस संकट की घड़ी में हमारा सहयोग करें। प्रामाणिक होने के बाद ही अपना न्यूज़ बनाएं, अफवाहों को न फैलाये और न फैलने दें। फेसबुक ग्रुप/ व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाते पाए गए तो उस ग्रुप के एडमिन एवं शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुनः जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है कि कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार से अफवाहों को न फैलाएं। फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की आधिकारिक सत्यता करने के बाद ही पोस्ट को शेयर करे। अन्यथा वगैर प्रमाणिकता के पोस्ट करने पर संबंधित पर जवाबदेही तय की जाएगी।
●जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :
●06542-223475* *06542-242402*
●100*
●044-331-24222(Toll Free)*
●9304368511*
●06542-222111*
किसी तरह की परेशानी होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरो पर से लोग सम्पर्क कर सकते है।
========================
●कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
●सेंट्रल हेल्पलाइन*: *011- 23978046*, *1075 (TOLL FREE)*
●झारखंड हेल्पलाइन :-104*, *181*
●जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :-* *06542-223475* 9, ●06542-242402*
*100*
●044-331-24222(Toll free)