मीडिया हाउस 15ता.सोनीपत-पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन के चलते सरकार के आदेशों की पालना न कर सड़कों पर घुम रहे वाहनों की चैकिंग की गई और वाहनों के चालान किये गये। इसी के साथ-साथ पार्को में सैर सपाटा करने वालो को घरो से बाहर न निकलने की दी गई चेतावनी और की गई निवारक कार्यवाही। बता दें कि उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनीपत जितेन्द्र सिंह व उप पुलिस अधीक्षक डा0 रविन्द्र कुमार के नेतृत्व मे सोनीपत पुलिस द्वारा घरों में न रहकर सरकारी आदेशो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ स्पैशल अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन के चलते वाहनों की चैंकिग कर 132 वाहनो के चालान कर 14 वाहनो को जब्त किया गया और 17 व्यक्तियों के खिलाफ की गई निवारक कार्यवाही। इसी के साथ-साथ आम जनता से भी अपील की गई है कि सरकारी आदेशों की पालना करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। भविष्य में भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ-साथ पार्को में सैर सपाटा करने वाले व्यक्तियों को भी चेतावनी दी गई की घरो में रह कर सुरक्षित रहे। कोरोना संक्रमण को लेकर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थ्य की भी लगातार जांच करवाई जा रही है।
