मीडिया हाउस 18ता.सोनभद्र -शक्ति भी शान्ति भी भक्तों के गीत में है, भारत के वासियों की मुक्ति प्रीत में है’’ सभी को मिलकर मानवता की लड़ाई लड़कर कोरोना महामारी को हटाना है। लाॅकडाउन का पालन करना है। लाॅकडाउन के दौरान शुरू होने वाले पवित्र महीना ‘‘रमजान शरीफ’’ में जिले के नागरिक बेहतर तरीके से रोजा रहें और मस्जिद के बजाय अपने-अपने घरों में इबादत करें, नवाज पढ़े, तरावीह पढ़े। जरूरी-जरूरतों के चीजों को शासन स्तर से तय किये गये रोजाना प्रातः 08.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक फोन करके सामानों को मंगायें। किसी भी हाल में सामाजिक दूरी को न तोड़ा जाय। मस्जिदों में दो या तीन व्यक्ति नियमित नवाज पढ़े और जो नवाजी चाहे वह पेशईमाम हो या मुअज्जिम वे अपना पूरा ब्यूरो पुलिस महकमे को मुहैया करायें। नामित दो या तीन नवाजियों के अलावा मस्जिद में किसी अन्य को दाखिल न होने दें। महामारी से लड़ने में सभी का सहयोग मानव जीवन की सुरक्षा व पूरे संसार की संरक्षा के लिए जरूरी है।
उक्त अपील जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आगामी दिनों में पावन महीने रमजान के मद्देनजर महामारी के दृष्टिगत देश, प्रदेश व जिले में लागू लाॅकडाउन व्यवस्था की स्थिति में मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ आयोजित समन्वय बैठक में की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ लगाने व सामाजिक दूरी तोड़ने की अनुमति नहीं है। मस्जिदों में मात्र दो या तीन लोगों को सामाजिक दूरी के साथ नमाज अदा करने की इजाजत है। मस्जिद में वो ही नवाज पढ़ सकते हैं, जिनको मुस्लिम समाज की तरफ से अधिकृत किया गया है। जो नवाज पढ़ाते हैं या अजान देते हैं, उनका नाम व समर्प नम्बर पुलिस महकमे को भी मुहैया कराना होगा। बैठक में मुस्लिम धर्म गुरूओं द्वारा पावन माहे रमजान में रोजेदारों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली खजूर, सेवई, ब्रेड आदि की दुकानों की व्यवस्था कराने की मांग पर जिले के महत्वपूर्ण बाजारों के दुकानदारों का नाम प्रस्तुत करने को कहा है और बताया गया कि लाॅकडाउन के दौरान होम डिलेवरी की व्यवस्था है। स्थानीय जरूरत के मुताबिक खाद्यान्न व रमजान से जुड़ी सामग्रियों की मांग के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपील किया गया कि जान है, तो जहान है, लिहाजा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आवागमन की सुविधा दी गयी है और नागरिकों को घर में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में तराबी व नवाज घर पर ही पढ़े। माह रमजान में एतकाफ में बैठने वाले एक या दो नागरिकों का नाम 20 रमजान से पहले जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाय। ताकि एतकाफ में बैठने वालो की तसदीक के साथ ही उनको मस्जिद में एतकाफ के लिए बैठने की अनुमति दी जा सके। उन्होंने कहा कि जुमे के साथ ही अन्य सभी नवाजों को जिले के नागरिक अपने-अपने घरों में पढ़े, ताकि लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहें। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह सहित मुस्लिम धर्म के गुरूजन आदि मौजूद रहें।
