चावल के साथ कई आवश्यक सामग्री भी किया डोनेट!
आपदा मित्र कोषांग के जरिए जिले में प्रतिदिन 300 से अधिक फूड पैकेट्स का हो रहा है वितरण!
सामाजिक संगठन/ व्यक्तिगत तौर पर लोग लगातार कर रहे हैं डोनेशन!
मीडिया हाउस 22ता.मेदिनीनगर(पलामू)-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर लॉक डाउन के अंतर्गत बनाए गए आपदा मित्र कोषांग के जरिए प्रतिदिन 300 से अधिक निशुल्क फूड पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। जिलेभर में असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट्स का पैकिंग तथा वितरण संत निरंकारी मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा सिख समाज के वालंटियर द्वारा किया जा रहा है। आपदा मित्र कोषांग के कोऑर्डिनेटर-सह- जिला उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आपदा मित्र कोषांग के द्वारा अब तक 8000 से अधिक निःशुल्क फूड पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है।
निमित एनजीओ, रांची ने किया 4000 किलो चावल क्विंटल चावल का डोनेशन
कंप्लीट लॉकडॉन के दौरान जिले में चलाया जा रहा आपदा मित्र कोषांग मैं विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन तथा व्यक्तिगत तौर से निरंतर डोनेट किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 को रांची के निमित्त एनजीओ के द्वारा 4000 किलो चावल, 1250 किलो आलू, 250 किलो प्याज, 100 किलो दाल, 100 किलो नमक एवं 75 किलो सरसों तेल डोनेट किया।
आपदा मित्र कोषांग ऐसे करता है काम
आपदा मित्र कोषांग के कोऑर्डिनेटर-सह- जिला उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लोगों के लिए बनाए गए आपदा मित्र कोषांग को लोगों के द्वारा ही चलाया जा रहा है। जिले में मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठन तथा वार्ड कमिश्नर के द्वारा उनके इलाके में मौजूद असहाय एवं जरूरतमंदों की सूची प्रतिदिन आपदा कोषांग में फोन कॉल के जरिए आती है। वॉलिंटियर्स के द्वारा उन सभी जगहों पर निःशुल्क फूड पैकेट्स पहुंचाया जाता है। निशुल्क फूड पैकेट के सुविधा जिला प्रशासन के पहल तथा समाजसेवी संगठनों के सौजन्य से असहाय एवं अत्यंत ज़रूरतमंदों के लिए शुरू की गई है। लोग निम्नांकित दिए गए नंबरों पर फोन कर निशुल्क फूड पैकेट्स को डिलीवर करा सकते हैं।
9430188122,9334446660, 9431193238
=========================
Covid-19 सम्बन्धित समस्या पर यहां करें सम्पर्क:
कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1950
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन: 06562-222077